बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन से उतर रही महिला का बिगड़ा संतुलन

उज्जैन। खड़ी ट्रेन में बाथरूम जाने के लिये चढ़ी महिला उस वक्त घबरा गई, जब ट्रेन ने रफ्तार पकड़ा शुरू कर दिया। हड़बड़ाहट में उतरते समय संतुलन बिगड़ गया और गिर गई। आरपीएफ के जवानों ने उसकी जान बचाई। जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है।
मामला सोमवार को बताया जा रहा है। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस पहुंची थी। उसी दौरान अजमेर जाने के लिये स्टेशन आई तीजादेवी पति भोरसिंह 60 वर्ष निवासी पाली राजस्थान ने ट्रेन को खड़ा देखा और बाथरूम जाने के लिये कोच में चढ़ गई, तभी ट्रेन रवाना होने का सिग्नल हो गया। वह घबरा गई और हड़बड़ाहट में उतरने लगी। उसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और वह गेट से लटक गई, वह खुद को संभाल नहीं पा रही थी। तभी प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के आरक्षक चैनसिंह और आशीष मरवाल ने वृद्धा को देखा और बचाने के लिये भागे। उन्होंने वृद्धा को ट्रेन और पटरियों के बीच जाने से बचाकर प्लेटफार्म पर खींच लिया। एसआई यशपालसिंह ने बताया कि वृद्धा महाकाल दर्शन करने उज्जैन आई थी और वापस उज्जैन से अजमेर जाने के लिये प्लेटफार्म पर पहुंची थी, उसके पास से ट्रेन में यात्रा करने का टिकीट मिला है।