तिलकेश्वर कालोनी के बदमाशों ने चुराई थी बाइक

उज्जैन। हैंडपम्प संधारण कार्य के लिये गये पीएचई कर्मचारी की बाइक चोरी करने वाले बदमाशों को फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांच दिन बाद गिरफ्तार कर बाइक बरामद की है। मंगलवार दोपहर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है।
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में बिना नींव की मस्जिद के पास 12 जुलाई को पीएचई कर्मचारी मोहनलाल पिता रतनलाल विश्वकर्मा बाइक क्रमांक एमपी 13 ईआर 9598 से हैंडपम्प का संधारण कार्य करने के लिये पहुंचा था। वह काम में लगा था, उसी दौरान अज्ञात बदमाश उसकी बाइक चुराकर ले गये। मामले में जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें 2 बदमाश बाइक ले जाते दिखाई दिये। जिनकी पहचान करने पर सामने आया कि बदमाश सलमान उर्फ नगू पिता शेरूखान 22 वर्ष और समीर उर्फ गूदड़ पिता मुस्ताक खान 21 वर्ष तिलकेश्वर कालोनी के रहने वाले है। जिनकी तलाश शुरू की गई। दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गये। जिनकी निशानदेही से पीएचई कर्मी की बाइक बरामद की गई है। टीआई गगन बादल ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के प्रकरण दर्ज है। दोनों को न्यायालय में पेशकर रिमांड मांगा गया था, लेकिन न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी हो गया। दोनों को केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया है।