दूध लेने आये बदमाशों ने महिला के गले से झपटी चेन
उज्जैन। बाइक सवार 2 बदमाशों ने मंगलवार को महिला के गले से सोने की चेन झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने बड़े शातिर तरीके से वारदात की और भाग निकले।
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसंत विहार में रहने वाली बबीता पोरवाल 35 वर्ष दूध डेयरी चलाती है। दोपहर डेढ़ बजे के लगभग बाइक सवार 2 युवक दुकान पर पहुंचे थे। एक ने रेनकोट पहन रखा था। उसने 20 रुपए का दूध मांगा और कुछ रुपए गिरा दिये। बबीता दूध देने के लिये उठी वैसे ही बदमाश ने कहा कि आपके पैसे गिरे पड़े है। बबीता दूध देने के बजाय पैसे उठाने के लिये नीचे झुकी, वैसे ही बदमाश ने गले से डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन झपटी ली। बबीता का शोर सुनकर परिवार और आसपास के लोग एकत्रित होते उससे पहले बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग निकला। चेन स्नेचिंग की सूचना नानाखेड़ा थाना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें दोनों बदमाश दिखाई दिये है। टीआई ओपी अहीर ने बताया कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। फुटेज में दिख रही बाइक का नम्बर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही दोनों का सुराग लग लिया जायेगा। गौरतलब हो कि शहर में एक बार फिर चेन स्नेचर सक्रिय होते दिखाई दे रही है। कुछ दिन पहले खाराकुआं थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने सुबह-सुबह जैन मंदिर जा रही महिला के गले से चेन झपटने का प्रयास किया था। महिला ने बदमाश को सामान किया था और उसे मुक्के मारे थे। उसे पकड़ भी लिया था, लेकिन महिला को धक्का देकर भाग निकला था। उससे पहले नीलगंगा थाना क्षेत्र के अलखधाम स्थित सांई मंदिर के बाहर बंगाली कालोनी में रहने वाली महिला के साथ सुबह-सुबह पैदल आये बदमाश ने चेन झपटने की वारदात को अंजाम दिया था। माधवनगर थाना क्षेत्र में भी चेन स्नेचिंग की वारदात हो चुकी है।