मध्य प्रदेश में फिर पेशाब कांड- स्कूली छात्राओं के पानी की बोतल में चोरी छिपे भर दी पेशाब
पालकों में भारी आक्रोश
मंडला। मध्यप्रदेश में एक और पेशाब कांड हो गया। मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले लफरा ग्राम पंचायत के हायर सेकेंडरी स्कूल में एक घिनौना मामला सामने आया है। स्कूल के कुछ शरारती लड़कों ने छात्राओं के पानी की बोतल में पेशाब भर कर रख दी। छात्राओं ने जब पानी पीने के लिए बोतल उठाई तब पानी की गंध से उन्हें पता चला कि वह पानी नहीं पेशाब है। इस बात की जानकारी छात्राओं ने शाला प्रबंधन एवं अपने अभिभावकों को दी।
बताया जा रहा है कि अभिभावकों ने इसकी सूचना ग्राम कोटवार को भी दी। इस घटना के बाद से अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश है और वे वर्तमान शाला प्रबंधन समिति को भंग करने की मांग भी कर रहे हैं।
इस बात की आदिवासी विकास विभाग के सूचना सहायक आयुक्त विजय तेकाम को दी गई। इस बारे में सहायक आयुक्त तेकाम का कहना है कि मामले की शिकायत उन तक पहुंची है। दो बोतल है, जिसमें से एक बोतल को छात्राओं ने पानी से धो दिया है दूसरी बोतल में कुछ मात्रा में पानी जैसा पदार्थ बचा हुआ है।
जिसकी जांच पड़ताल कराई जा रही है। अभी इस संबंध में किसी भी तरह के तथ्य सामने नहीं आ पाए हैं। चूंकि यह मामला छात्र-छात्राओं से जुड़ा हुआ है। इसीलिए इस मामले की जांच में बेहद संवेदनशीलता और सावधानी बरती जा रही है।