सार्वजनिक रूप से संतो के सानिध्य में हुआ कान्हूड़ा रो धाम गौशाला का शुभारंभ
बिछड़ौद। नगर के समीप ग्राम गडरोली स्थित श्री कान्हुड़ा रो धाम गौशाला का सोमवार को हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर भव्य रूप में सार्वजनिक रूप से संतों और समाजसेवकों के सानिध्य में शुभारंभ हुआ। जिसमें संत मुन्नापूरी महाराज जी, कैवलदास महाराज जी, अर्जुन गौतम जी सहित वरिष्ठ संतों के साथ- साथ वरिष्ठ समाजसेवक भी शामिल हुए। गौशाला संपूर्ण रुप से बनकर तैयार हो चुकी थी, लेकिन राजनैतिक पटाक्षेप को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधियों को गौशाला के शुभारंभ अवसर पर नहीं बुलाया गया। साथ ही गौशाला का शुभारंभ ग्रामीणों के अनुरोध पर सार्वजनिक रूप से संतों और वरिष्ठ समाजसेवकों के सानिध्य में किया गया। वहीं दान वीरों द्वारा सुकला, चरी, गुड़ इत्यादि सहित अन्य वस्तुओं का भी गौशाला में गौमाताओं के लिए दान किया। गौशाला की लागत लगभग 38 लाख रुपए हैं, जिसमें गौमाताओं के सुरक्षा व्यवस्था के साथ उनके रहने की व्यवस्था की गई है। जिसमें समिति अध्यक्ष जसवंतसिंह उमठ एवं कोषाध्यक्ष केसरीमल चौधरी ने बताया की गौमाताओं की रक्षा के साथ ही उनके रहने और खाने- पीने की व्यवस्थाओं की देखभाल करेंगी। लंबे समय की अटकलों के बाद आखिरकार सार्वजनिक रूप से वरिष्ठ संतों और समाजसेवकों की उपस्थिति में गौमाता का पूजन- अर्चन करते हुए और गौमाताओं का गौशाला में प्रवेश करवाते हुए गौशाला का शुभारंभ किया है। बता दें कि शासन की योजनानुसार राशि के अनुरूप सार्वजनिक खर्च से भी गौशाला का निर्माण किया गया है। जिससे अधिक संख्या में गौमाताओं को रखकर उनका सुचारू रूप से पालन- पोषण हो सकें। इस मौके पर मध्यप्रदेश गौसेवा आयोग के जिला उपाध्यक्ष डॉ. गोपालकृष्ण रावल, राकेश वनवट, डॉ. मुरलीधर वर्मा, केसरीमल चौधरी, राकेश बोहरा, कान्हासिंह राठौर, महेंद्रसिंह बना, जालमसिंह हिरावत, सौदानसिंह सिसौदिया, राजेन्द्रसिंह तुलाहेड़ा, कमलसिंह हिरावत, डॉ. ईश्वरसिंह सिसौदिया, महेंद्रसिंह सोलंकी, ईश्वरसिंह कराड़ा, रखबचंद्र जैन, सुंदरलाल पटेल, रमेशचंद पाटीदार, कन्हैयालाल शर्मा, जेपी सिंह, मदनलाल मिमरोट सहित अन्य समाजसेवी एवं ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे। यह जानकारी दिपांशु जैन ने दी।
*इन ग्राम पंचायतों का रहा सहयोग.*
ग्राम पंचायत रूणजी के पूर्व सरपंच महेंद्रपालसिंह उमठ ने बताया कि ग्राम पंचायत बिछड़ौद (खालसा) के पूर्व सरपंच दशरथ बाड़ोलिया, बिछड़ौद (इस्तमुरार) के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि संजय मालवीय, अमरपूरा के पूर्व सरपंच महेंद्रसिंह सोलंकी, झीतरखेड़ी के पूर्व सरपंच मूलचंद पाटीदार, गुराड़िया गुर्जर के पूर्व सरपंच माधवसिंह टेरिकाट, खजूरिया सदर के पूर्व सरपंच विश्रामसिंह कराड़ा सहित अन्य ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंचों का गौशाला को लेकर एनओसी सहित सहयोग मिला है। जिसको लेकर समाजसेवकों के साथ ग्रामीणों ने गौशाला के बेहतर निर्माण कार्य की प्रशंसा करते हुए गौशाला समिति को बधाई दी।