इंदौर में श्वान की चाकू मारकर हत्या, 13 साल के बच्चे पर केस
इंदौर। शहर की एमआइजी पुलिस ने 13 साल के बच्चे पर केस दर्ज किया है। उस पर श्वान की हत्या का आरोप लगा है। पिपुल्स फार एनिमल नामक संस्था के अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी। एसीपी भूपेंद्रसिंह के मुताबिक, घटना रुस्तम का बगीचे की है। आरोपित अपचारी बालक को अजय पाल, सत्यप्रेम तिवारी और सतीश सेन ने चाकू मारते हुए देखा था। पुलिस ने उसके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 एवं धारा 429 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बालक को हिरासत में भी ले लिया। पकड़े जाने की खबर मिलने पर रहवासी उसके पक्ष में पहुंचे, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि उसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज हो चुका है। हालांकि पुलिस ने बालक को रात में स्वजन को पाबंद कर उनके सुपुर्द कर दिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि श्वान ने काट लिया था। गुस्से में उसने मर जाने तक श्वान पर चाकू से वार किए।