उज्जैन का महाकालेश्वर बनेगा काशी विश्वनाथ का आईकॉन

– वाराणसी से उज्जैन आए दल ने देखी यहां की एक-एक व्यवस्थाएं

– सर्किट हाउस में बैठक, दोनों मंदिरों में मोदी कर चुके है उद्घाटन 

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  

उज्जैन का विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर अब उत्तर प्रदेश में स्थित ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए आईकॉन बनने जा रहा है।

इसे लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर से आए एक दल ने उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचकर यहां की एक-एक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने दल को मंदिर में दर्शन कराने के साथ ही यहां की नियमित आरती-पूजा, दर्शन व्यवस्था, भस्मारती से लेकर उज्जैन के लोगों को अलग द्वार से मंदिर में प्रवेश देकर दर्शन कराने की सुविधा के बारे में बताया। सबकुछ जाने के बाद दल ने देवासरोड स्थित सर्किट हाउस पर जाकर प्रशासन व मंदिर समिति के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय, संभागायुक्त कौशल राज शर्मा, काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, ट्रस्टी प्रो. ब्रज भूषण ओझा, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण, जनसम्पर्क अधिकारी पीयूष तिवारी आदि शामिल हुए। दल के सदस्यों ने बताया कि हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर में भी विशाल कारिडोर तैयार किया गया है। जिसका उद्घाटन भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पीछे बने कारिडोर महाकाल लोक का उद्घाटन भी नरेंद्र मोदी द्वारा ही किया गया था।