दलितों को मंदिर में जाने से रोकने के लिए फ्लैक्स लगाया, चक्काजाम
धार। एक मंदिर के सामने फ्लैक्स लगा दिया गया, जिसमें एक समाज विशेष के लिए लिखा है- मंदिर में आना सख्त मना है। विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार रात 10 बजे चक्काजाम कर दिया। उनका कहना है दलित समाज के लोगों को मंदिर में जाने से रोका गया है। मामला कुक्षी विकासखंड के ग्राम लोहारी का है।
चक्काजाम से मनावर-कुक्षी मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। कुक्षी पुलिस ने ग्रामीणों से चर्चा करने की कोशिश की, लेकिन यहां मौजूद जयस संगठन ने वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने के लिए कहा। ग्रामीणों से बात करने के बाद प्रशासन की टीम ने फ्लैक्स को तुरंत हटवा दिया।
एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा- प्रारंभिक पूछताछ में बोर्ड लगाने वाले ने अज्ञानतावश ऐसा करना स्वीकार किया है। पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बोर्ड लगाने वाले को हिरासत में लिया है। मंदिर सभी के लिए है।