अब नहीं रहेगी पानी की किल्लत 24 जुलाई से शहर में होगा रोजाना जल प्रदाय
उज्जैन। शहर वासियो के लिए एक खुशखबरी आई है जिहा अब रोजाना होगा शहर में नियमित जल प्रदाय यहाँ बता दे की गर्मी बढ़ते ही शहरवासियों को नियमित होने वाले जल प्रदाय में कटौती की शुरूआत 23 अप्रैल से हो गई थी। करीब 90 दिन बाद शहर में नियमित रूप से जल प्रदाय करने के निर्देश महापौर ने पीएचई के अधिकारियों को दिए है। शहर में अब 24 जुलाई से नियमित रूप से पेयजल मिलेगा।
महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में करीब तीन महिने पहले महापौर परिषद की बैठक में जल संकट को लेकर मंथन हुआ था। इस दौरान निर्णय लिए गया था कि शहर में 23 अप्रैल से एक दिन छोड़कर पेयजल सप्लाई किया जाएगा। करीब तीन महिने बाद अब जिले में पर्याप्त वर्षा होने से गंभीर बांध में गुरूवार सुबह 8 बजे तक 1400 एमसीएफटी पानी का संग्रह हो चुका है। गंभीर बांध में निरंतर पानी की आवक भी बनी हुई है। गंभीर बांध की पानी संग्रहित होने की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी है। महापौर मुकेश टटवाल ने गुरूवार को पीएचई विभाग के अधिकारियों को 24 जुलाई से शहर में नियमित रूप से जल प्रदाय करने के लिए निर्देश दिए है।