मांगलिक भवन के आसपास फैली के गंदगी
सुसनेर। यह जो चित्र है यह पुराने बस स्टैंड पर नगर परिषद के द्वारा निर्मित मांगलिक भवन के समीप का है। यहां वर्तमान में कचरा, गंदा पानी व मिट्टी तीनों मौजूद हैं, यहां से उड़ने वाली दुर्गंध आसपास के क्षेत्र में पहुंचने के साथ ही गंदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई। यह सब हालात तब है जब नगर परिषद वर्ष 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटी हुई है। आगामी दिनों में स्वच्छता की टीम निरीक्षण के लिए सुसनेर में पहुंचने वाली है। इस तरह के हालात सिर्फ मांगलिक भवन के पास ही नहीं है, शहर के अन्य जगहों पर भी इसी तरह के हालात बने हुए हैं, ऐसे में स्वच्छता रैंकिंग में कौन सी रैंकिंग नगर परिषद हासिल करेगी यह देखने वाली है। नगर में वर्तमान में स्वच्छता को लेकर नगर परिषद सीएमओ ओ.पी. नागर तथा परिषद की टीम जगह जगह पहुंच करके सफाई अभियान चला रही है, किंतु इस सफाई अभियान का असर दिखाई नहीं दे रहा है। इस क्षेत्र के निवासियों के अनुसार यहां पर नगर परिषद के ही कर्मचारी कचरा इकट्ठा कर रहे हैं। इस संबंध में क्षेत्र के निवासियों के द्वारा कई बार नगर परिषद के जिम्मेदारों को शिकायत की गई किंतु मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई।