पचोर में विमुक्त घुमंतू, अर्ध घुमंतु जनजाति का सम्मेलन सम्पन्न
ब्यावरा। पचोर में विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति सम्मलेन आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में घुमंतू जनजाति के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतश्री सत्यानंद जी महाराज,संत मनमोहन महाराज केन्द्रीय अधिकारी अखिल भारतीय से दुगार्दास व्यास एवं क्षेत्रीय प्रमुख गोरेलाल, प्रांत प्रमुख लखन विश्वकर्मा, जगदीश वसंतानी, बाबूलाल बंजारा, सुरेश गुदेंन, सुरेश सपेरा, हेमंत सेठिया, संजय सक्सेना, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आकाश झाझोरिया. सुरेश गुदेन, संजय गुदेन ,श्याम सुन्दर गुदेन अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री अमित झांझोरिया पूर्व सरपंच मदन हाड़ा मोनूछाड़ी,दिलराज छाडी अनिल झांझोरिया उपस्थित रहे। सम्मेलन में 51 विमुक्त घुमक्कड़ जनजाति समाज भाग लिया इस अवसर पर पूरे पचोर नगर में चल समारोह निकाला गया। पूरे शहर ने एवं नगरपालिका वालों ने चल समारोह में सब अधिकारियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया फूल मालाओं से सम्मेलन में घुमंतु जनजाति के केंद्रीय अधिकारी दुगार्दास जी व्यास , क्षेत्रीय अधिकारी गोरेलाल उपस्थित रहे एवं राजगढ़ जिले के अधिकारी कलेक्टर हर्ष दीक्षित भी मौजूद रहे उक्त सामाजिक सम्मेलन के प्रमुख उद्देश्य दस्तावेज तैयार कराना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना, शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार एवं सामाजिक सम्मान के बारे में जागरूकता लाना है।