मोहर्रम कमेटी की बैठक संपन्न
अकोदिया मंडी। बुधवार से षुरू हुए मोहर्रम को लेकर मोहर्रम कमेटी की बैठक थाना प्रभारी अरविंदसिंह तोमर एवं मोहर्रम कमेटी सदर एवं पार्षद राजू बेग की उपस्थिती में आयोजित हुई। बैठक में थाना प्रभारी अरविंदसिंह तोमर ने सभी से षान्ति एवं सदभाव से पर्व को मनाने की अपील की जिस पर मोहर्रम कमेटी मोहर्रम कमेटी सदर राजू भाई ने थाना प्रभारी अरविंदसिंह तोमर का आष्वस्त किया कि मोहर्रम पर्व सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया जायगा। हमारा नगर के दोनो समुदाय के लोग प्रतिवर्ष सभी होली,दीपावली,नवरात्री,गणेष उत्सव,श्रावण सोमवार उत्सव,ईद,मोहर्रम आदी त्योहार मिलजुल प्रेम पूर्वक मनाते आ रहे है। इस अवसर पर अमीरउल्ला पठान,हापीज टेलर,अयूब बेग,आषिक मेव,जावेद भाई,इलाही लाल,हकीम बेग,मुबारिक बेग,कमालउददीन कुरेषी,मकसूद भाई,अनवर भाई,आरक्ष आनंद षर्मा आदी उपस्थित रहे।