सिमी और पीएफआई के केस लड़ने वाले वकील माथुर के नाम पर बन रहा “प्राकृतिक उद्यान”
शुभारंभ करेंगे महापौर भार्गव और भाजपा विधायक रमेश मैंदोला
इंदौर। आगामी 23 जुलाई इंदौर के इतिहास में विवादास्पद दिन होने जा रहा है, क्योंकि इस दिन इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के भाजपा विधायक रमेश मैंदोला, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन माथुर के नाम पर सरकारी पैसों से और सरकारी जमीन पर बन रहे “प्राकृतिक उद्यान” का शुभारंभ करने जा रहे हैं। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता माथुर सिमी और पीएफआई के गुर्गों को समय- समय पर कानूनी सहायता उपलब्ध करवाते रहे हैं। एडवोकेट के तौर पर किसी भी आरोपी को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाना बिल्कुल भी गलत नहीं है, लेकिन आम लोगों के नजरिये से देखा जाए तो यह माथुर की विपरीत छबि प्रस्तुत करती है। लोगों में कानाफूसी हो रही है कि यह इस शहर की विडम्बना ही है कि भाजपा का शासन यहाँ दसियों वर्ष से है, फिर भी सरकारी पैसों पर और सरकारी जमीन पर आनंद मोहन माथुर के नाम से “प्राकृतिक उद्यान” बन रहा है और उसका उद्घाटन भी सरकार के नुमाइंदें ही कर रहे हैं। यह विपरीत मानसिकता के फर्क को इंगित कर रहा है। शायद चुनाव के कारण अब भाजपा भी पीएफआई की दरंदिगियों को भुलाना चाह रही है, ताकि उसके वोटों में कुछ और बढ़ोतरी हो जाए।