पश्चिम बंगाल में भीड़ ने महिलाओं को पीटा, कपड़े फाड़े, रास्ते में अर्धनग्न कर दिया

कोलकाता। मणिपुर में तीन दिन पहले दो महिलाओं को नग्न कर गांव में घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था। ऐसी ही एक घटना पश्चिम बंगाल के मालदा में सामने आई। यहां भीड़ ने दो महिलाओं की पिटाई की फिर उन्हें अर्धनग्न कर दिया गया। यह घटना 19 जुलाई की है। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं का एक समूह दो महिलाओं को घेरे हुए है। उनके बाल खींचकर चप्पलों से पिटाई की जा रही है। इसके बाद उनके कपड़े फाड़ दिए जाते हैं।
दोनों पीड़ित महिलाएं आदिवासी, पुलिस के सामने हुई पिटाई- बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उनके मुताबिक, यह घटना मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में हुई। दोनों पीड़ित महिलाएं आदिवासी हैं। मालवीय ने आरोप लगाया कि, जब उनकी पिटाई हो रही थी और कपड़े उतारे जा रहे थे तो पुलिस वहां मूकदर्शक बनी खड़ी हुई थी। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस पर कोई अफिशल बयान नहीं आया है।