कृषक परिवार की आत्महत्या के विरोध में, पाटीदार समाज संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

मनावर। मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन जिला बड़वानी द्वारा मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन आज दिनांक 21 जुलाई 2023 शुक्रवार को शाम 4:00 बजे ग्राम संधारा जिला गरोठ में पाटीदार समाज के कृषक परिवार द्वारा की गई आत्महत्या के विरोध में मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन के आह्वान पर जिला बड़वानी मुख्यालय पर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार महोदय को वाचन कर जिलाध्याक्ष रामनारयण मोदी द्वारा दिया गया । समाज के सभी संगठनों के जिला ,धार तहसील मनावर कुक्षी अंजड एवं ग्राम के पदाधिकारी एवं सभी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट कोशिक पंडित