एक बार फिर मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों को किया आश्वस्त
तराना। मुख्यमंत्री के नागदा आगमन पर उज्जैन जिले के अतिथि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर अपना तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें मुख्य मांगे बताई योग्य अतिथि शिक्षकों को आरक्षण के स्थान पर बोनस अंक देकर तथा शेष बचे अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेकर भविष्य सुरक्षित किया जाए एवं कार्यरत अतिथि शिक्षकों का पद रिक्त ना माने। मांग पत्र प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा रथ से ही घोषणा की गई कि आप चिंता नहीं करें आपके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए में अति शीघ्र भोपाल आपको बुला रहा हूं।यह शब्द सुनते ही अतिथि शिक्षकों में खुश हो उठे। इस दौरान तराना से अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष तूफान शर्मा, देवेन्द्र रावल, जगन्नाथ,उमेश बारेठा,संदीप गुजरीया, राजेश पाठक, रानु शमार्रानु राठौर सुरेखा जोशी सीमा उपाध्याय सन्तोष शर्मा दीलीप कार्पेन्टर जगदीश प्रजापति शोभाराम जाट दीलीप विष्णु प्रजापति धर्मेंद्र पाटीदार दीपेन्द्र सिंह हरीश गुर्जर तेजुसिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।