पानी का थोप लगने की सूचना मिलते ही नपा ने किया निराकरण
खाचरौद। नगर के मध्य गणेषदेवली पर गत दिवस बरसात के पानी से जाम हो गया। जिससे दुकानदार व रहवासीगण परेषान होने लगे गनीमत है कि वर्षा रूक गई नही तो दुकानो व घरो में पानी घुस जाता। इस समस्या को लेकर वरिष्ठ पत्रकार ललितसोनी द्वारा नपाध्यक्ष को इस समस्या के बारे में मोबाईल पर सुचना दी गई। नपाध्यक्ष गोविंद भरावा अगले दिन प्रात: 8बजे ही गणेषदेवली स्थित नालीयो का नपा टीम के साथ निरीक्षण किया गया। समस्या नालीयॉ चाक हो जाने से पानी का ठहराव हो रहा है। नपा कर्मचारीयो द्वारा सड़क के भीतर गुफा नाली में रस्सी व टायर ,सलिये के माध्यम से मशक्कत कर जाम नाली को खोला तो ढेर सारा प्लास्टिक थैलीयॉ, कोल्ड्रींक की खाली बाटले निकाली गई। इस वजह से नाली जाम होने से बरसात का पानी का थोप जम गया था।