करोड़ों रुपए खर्च फिर भी बारिश में डूबता शहर, स्थाई समाधान नहीं, निचले इलाकों में बारिश के समय जलजमाव से जूझते हैं रहवासी

 

 

उज्जैन। शहर मैं शुक्रवार सुबह शाम जोरदार बारिश हुई। इससे पूरा शहर पानी से तरबतर हो गया। कई निचले इलाकों में पानी भराया। पुरानी सिटी इंदौर गेट, दौलतगंज मार्ग व नए शहर की कॉलोनी दशहरा मैदान पर सड़के पानी में डूब गई। यहां से गुजरने वाले वाहनों में पानी भराने से कुछ लोग अपना वाहन चालू करने के लिए मशक्कत करते रहे और कुछ धकेलकर अपने गंतव्य तक पहुंचे। कुल मिलाकर राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हुई। साथ ही सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से दुकानदारों का व्यापार भी ठप पड़ गया। जल जमाव रोकने के लिए किए गए इंतजामो की पोल खुल रही है। उल्लेखनीय है कि नाले-नालियों की सफाई, निर्माण आदि पर करोड़ों रुपये हर साल नगर निगम खर्च कर रहा है, फिर भी हर साल ये स्थिति बनती है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि निगम ने अपनी तरफ से सभी इंतजाम किए हुए हैं। निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इंदौर गेट पर दौलतगंज की तरफ जाने वाले मार्ग मैं हर बारिश में पानी भर जाता है। अगर ज्यादा बारिश होती है तो कई दिन तक पानी नहीं निकलता। यहां के दुकानदारों ने नगर निगम और जिला प्रशासन को इसकी शिकायत कर दी है। लेकिन बारिश का पानी निकालने का कोई इंतजाम नहीं हुआ। दुकानदारों का कहना है कि जिस दिन तेज बारिश होती है उस दिन हमारा कामकाज ठप रहता है। क्योंकि दुकान के निचले हिस्से में घुटने घुटने पानी जमा रहता है ऐसे में दुकानदार दुकान में बैठकर पूरे दिन ऐसे ही गुजारते है। यह कहानी केवल इंदौर गेट दौलतगंज मार्ग की नहीं है बल्कि 3 दर्जन से ज्यादा ऐसे क्षेत्र हैं। जहां हर बारिश में पानी भर जाता है। इसके बाद घंटों बारिश का पानी भरा रहता है। यहां से वाहनों के निकलने में भी परेशानी आती है यहां कई जगह तो दुकानों में पानी घुस जाता है और दुकान में रखा सामान खराब हो जाता है। इस बारिश में भी यही नजारे दिखाएं दिए। कहने को तो निगम हर साल करोड़ों रुपए ड्रेनेज सिस्टम पर खर्च करता है कहीं नाले बनाए जाते हैं तो कहीं नाले नालियों की साफ सफाई की जाती है। लेकिन यह दो तस्वीर है जिसमें एक पुरानी सिटी का एरिया इंदौर गेट है जोकि नाली जाम होने की वजह से सड़कों में पानी जमा हो गया है और दुकान के बाहर रखा सामान भी पानी में डूबा हुआ है। इसी तरह एक और तस्वीर है जो दशहरा मैदान क्षेत्र की है। जहां सड़कें जलमग्न हो गई

यह क्षेत्र डूबते हैं बारिश के पानी में…

फ्रीगंज, दशहरा मैदान,चामुंडा चौराहा, इंदौर गेट, दौलतगंज, एटलस चौराहा, मालीपुरा, दानीगेट, केडी गेट, नई सड़क, नीलगंगा हनुमान नाका, बेगमबाग ,गदा पुलिया, छोटी कमल कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, जूना सोमवारिया, सुभाष नगर, एकता नगर, शांति नगर, इंदिरा नगर, सूरज नगर, यादव नगर, अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी, नलिया बाखल जहां पानी भरता है।

नानाखेड़ा क्षेत्र के नाले का निर्माण अधूरा पड़ा

अभिषेक नगर अर्पिता कॉलोनी के बीच से निकले नाले का निर्माण कई समय से बंद है 2 महीने पहले नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया था लेकिन ठेकेदार ने अभी तक नाले का निर्माण पूर्ण नहीं किया है साथ ही खुला नाला क्षेत्रवासियों के लिए खतरा बन गया है क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बच्चे बाहर खेलते हैं वही तेज बारिश में नाला लबालब भर जाता है।

You may have missed