अधिकमास में महाकाल की आज  तीसरी सवारी, शिव तांडव के दर्शन

– शाम 4 बजे सवारी मंदिर से निकलना शुरू होगी

– शिप्रा तट पर पूजन के बाद नगर में भ्रमण करेंगी

दैनिक अवंतिका उज्जैन।

श्रावण मास में भगवान महाकाल की आज सोमवार को उज्जैन में तीसरी सवारी निकलेगी। सवारी में राजा महाकाल भक्तों को तीन रूपों में दर्शन देंगे जिसमें से शिव तांडव का रूप नया होगा। सवारी शाम 4 बजे मंदिर में पूजन-अर्चन के पश्चात निकलना शुरू होगी। शिप्रा तट पर पूजन के बाद भगवान महाकाल चांदी की पालकी में बैठकर नगर भ्रमण के लिए रवाना होंगे।

महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु ने बताया कि श्रावण मास की यह तीसरी सवारी होगी। इस अधिकमास के चलते दो श्रावण मनाए जाएंगे। सवारी में भगवान महाकाल के तीन रूप शामिल रहेंगे। पहल रूप चांदी की पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर का रहेगा तो दूसरा हाथी पर चांदी के सिंहासन पर श्री मनमहेश विराजित होकर निकलेंगे तथा तीसरे स्वरूप में शिव तांडव होंगे जो रथ में निकाले जांएगे। प्रत्येक सवारी में परंपरा अनुसार एक रूप भगवान का बढ़ता चला जाता है। इस बार 10 सवारी है तो 10 रूप में भगवान महाकाल दर्शन देंगे। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि सवारी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बाबा महाकाल संपूर्ण लाव लश्कर के साथ नगर में प्रजा का हाल जानने के लिए निकलेंगे। सभा मंडप में दोपहर में चांदी के चंद्रमौलेश्वर का रूप रखकर पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात भगवान को पालकी में विराजित करेंगे और बाहर सलामी के बाद सवारी निकलना शुरू होगी।

इस परंपरागत मार्ग से

निकलेगी बाबा की सवारी

बाबा महाकाल की महाकाल चौराहे से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट के पास राणौजी की छत्री के सामने पूजा स्थल पर पहुंचेगी। जहॉ मां शिप्रा के जल से भगवान का अभिषेक,पूजन किया जाएगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए वापस गुदरी बाजार से महाकाल मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी।

देश-विदेश के लोग घर बैठे

देखें सवारी का लाइव प्रसार

देश-विदेश में रह रहे भगवान महाकाल के लाखों भक्त महाकाल की उज्जैन में निकल रही महाकाल की सवारी का लाइव प्रसारण महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के फेसबुक पेज पर भी जाकर देख सकते हैं। मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि इसके अलावा भी श्रद्धालु कई प्रादेशिक व राष्ट्रीय न्यूज चैनल, यू-ट्यूब चैनल आदि पर भी भी लाइव प्रसारण देख सकेंगे।