मंदिर के कुंड में चौकी धोते वक्त मुस्लिमों की नारेबाजी से हिंदूवादियों ने जताया रोष
विहिप और समस्त हिंदू समाज ने रोष कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
पवित्र नदियों के जल से पंढरीनाथ कुंड व उनकी पेड़ियों का किया शुद्धिकरण
बड़नगर। विश्व हिन्दु परिषद एवं समस्त हिंदू समाज के बैनर तले रविवार को हजारों हजार जन जय श्री राम ने नारे लगाते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए त्रयंबकेशवर मंदिर स्थित पंढरीनाथ कुंड पर पहुंचे। यहां सभी ने तीन दिन पूर्व मुस्लिमों द्वारा नारेबाजी करने व चौकी धोने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विरोध स्वरूप जमकर नारेबाजी की। बम बम भोला परिवार द्वारा गंगा, जमुना, नर्मदा, शिप्रा एवं चामला के पवित्र जल से पंढरीनाथ कुंड व उनकी पेड़ियो का शुद्धिकरण किया। हजारों हजार की संख्या को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सांवरिया शर्मा, अंकित त्रिवेदी, वासुदेव रावल, श्रवण शर्मा ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के प्रति कड़ा रोष प्रकट किया। यहां से सभी सभी एकत्रित जन नारेबाजी व रोष प्रकट करते हुए एक भव्य जुलूस के माध्यम से गांधी चौक पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार माला राय को दिया।
ज्ञापन में बताया कि तीन-चार दिन पूर्व रात्रि में करीब 12 बजे त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर स्थित पंढरीनाथ कुंड पर मुस्लिम समाज द्वारा योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रच कर एवं क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए बहु संख्या में एकत्रित होकर कुंड में उतरकर धर्म विरोधी नारेबाजी की और क्षेत्र में धर्म के आधार पर दंगे भड़काने का प्रयास किया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
उक्त घटना की जांच करवाई जाकर धर्म विरोधी नारेबाजी करने एवं धर्म के खिलाफ लोगों को भड़काने वाले के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। यदि उक्त घटना की तत्काल जांच एवं कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू समाज को उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन के बाद भी बड़ी संख्या में एकत्र जन गांधी चोक से डाबरी चौक पहुंचे और वहां भी रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की।
यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री जितेंद्र पांचाल, उपाध्यक्ष रामचंद्र आंजना, जीवन चौधरी, बाबू चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, संजय करवठिया, हरीश मोरवाल, गोपाल सोलंकी, बारंगदल से गोविंद धाकड़, विश्वास गोसर, प्रेमसिंह, सुनील डोडिया, घनश्याम, दिनेश चावड़ा, दिनेश वाघेला, गणेश रावल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजसिंह राठौड़, जिला मंत्री जयप्रकाश त्रिवेदी, दिलीप जैन, सतीश वर्मा सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज जन उपस्थित थे।