इंदौर में लॉटरी से नाम निकालकर जाएंगे कॉलेजों की खामियां जांचने के लिए

 

इंदाैर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त कॉलेजाें के विशेष निरीक्षण के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने पहली बार हाईलेवल कमेटी बनाई है। इस कमेटी में कुलपति, रजिस्ट्रार और अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा काे शामिल किया है। पहले दाैर में चार कॉलेजाें में निरीक्षण हाेगा और इसके लिए नाम का चयन लॉटरी के आधार पर हाेगा।
खास बात ये है कि यूनिवर्सिटी संबद्धता प्राप्त सभी कॉलेजाें के नामों की पर्ची बनाएगी। फिर एक बॉक्स में रखकर लॉटरी निकालेगी। जिन चार कॉलेजाें के नाम आएंगे, कमेटी वहां जांकर जांच करेगी। बताते हैं सरकारी कॉलेजाें काे छाेड़ बाकी कॉलेजाें की पर्ची बनेगी। इसमें निजी व अनुदान प्राप्त कॉलेज रहेंगे।

काॅलेजों में यह जांचेगी टीम

शासन की याेजनाओं- मेधावी, प्रतिभा किरण, गांव की बेटी, संबल या जाे भी उन पर लागू हाेती है, उसका कॉलेज में कितने प्रभावी तरीके से पालन हाे रहा है?
नई शिक्षा नीति का पालन हाे रहा या नहीं? कॉलेज काेड 28 में चयनित टीचिंग स्टाफ है या नहीं?
कॉलेजाें का इन्फ्रास्ट्रक्चर कितना मजबूत है। रिसर्च लैब, कम्प्यूटर लैब की क्या स्थिति है।