छात्रा का नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला, आरोपी ने डिलीट किया वीडियो, फोन की होगी फोरेंसिक जांच

पुलिस अधिकारी की बेटी का वीडियो बनाने वाले टीआइ के बेटे के फोन की जांच होगी

नगर प्रतिनिधि  इंदौर
पुलिस अधिकारी की बेटी का निर्वस्त्र वीडियो बनाने वाले टीआइ के बेटे के फोन की जांच होगी। पुलिस ने फोन जब्त कर फोरेसिंक जांच करवाने का दावा किया है। आरोपित ने वीडियो डिलीट कर दिया था। शिकायत करने वाली युवती भी निरीक्षक स्तर के अफसर की बेटी है। वह इंजीनियरिंग की छात्रा है।
मल्हरगंज पुलिस ने शुक्रवार रात रेडियो पुलिस क्वार्टर में रहने वाले निरीक्षक मनोज ओसवाल के बेटे अनमोल पर छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया था। अनमोल पर आरोप है कि वह इमारत में रहने वाली इंजीनियरिंग छात्रा का नहाते हुए वीडियो बना रहा था। छात्रा ने उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई तो पुलिस ने उसके फोन की जांच की। फोन में छात्रा का वीडियो नहीं था। टीआइ राहुल शर्मा के मुताबिक अनमोल ने वीडियो डिलीट कर दिया था। पुलिस फोन की फोरेंसिक जांच करवाएगी। वीडियो रिकवर करवाया जाएगा।
छात्रा बोली सजा मिलना चाहिए
छात्रा के पिता भी निरीक्षक हैं। छात्रा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। वह जैसे ही थाने पहुंची उस पर रिपोर्ट न लिखवाने का दबाव आ गया, लेकिन छात्रा अड़ गई कि अनमोल को सजा मिलनी चाहिए। उसने एफआइआर दर्ज करवा दी।
रोशनदान से फोन से वीडियो बना रहा था
छात्रा ने पुलिस को बयान में बताया कि अनमोल रोशनदान से वीडियो बना रहा था। उसको शक होने पर शोर मचाया तो वह भागने लगा। छात्रा तत्काल बाहर निकली और अनमोल को भागते हुए देख लिया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि अनमोल पहले भी हरकतें कर चुका है। इसके पहले भी वह बहाने से घर के अंदर आया था।