मलेरिया की रोकथाम के लिए आयुष विभाग वितरित करेगा दवाई,

 इंदौर मलेरिया रोग के नियंत्रण के लिए आयुष विभाग घर-घर जाकर मलेरिया प्रतिरोधक टेबलेट (मलेरिया आफ 200) का निशुल्क वितरण कर रहा है। जिला आयुष अधिकारी डा. हंसा बारिया ने बताया कि मलेरिया रोग नियंत्रण के लिए आयुष विभाग मलेरिया कंट्रोल प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है, जिसमें घर-घर जाकर मलेरिया आफ 200 टेबलेट बांटी जा रही हैं।
14 जुलाई को पहली डोज का वितरण किया था। होम्योपैथिक प्रतिरोधक दवाई मलेरिया आॅफ 200 का वितरण आयुष औषधालयों एवं प्रायमरी हेल्थ सेन्टर घर-घर जाकर करेगा, जिससे जन समुदाय में मलेरिया रोग से प्रतिरोधक क्षमता आ सके।
दो चरणों में आयोजित हो रहा अभियान : नोडल अधिकारी डा. रचना रघुवंशी ने बताया कि यह अभियान 2 चरणों में आयोजित हो रहा है। प्रथम चरण में 14 जुलाई को प्रथम डोज का वितरण किया जा चुका है। उसके बाद 28 जुलाई और द्वितीय चरण में 11, 18 और 25 अगस्त को टेबलेट का वितरण किया जाएगा। मलेरिया आॅफ 200 की एक-एक खुराक में 6-6 होम्योपैथ की गोलियां खिलाई जाएगी, जिससे मलेरिया रोग की रोकथाम के सफल प्रयास किए जाएंगे। मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान में साल 2016 से 2021 तक मलेरिया प्रभावित जिलों में मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपेथ औषधी मलेरिया आॅफ 200 का वितरण कर, सेवन कराकर मलेरिया रोग की रोकथाम के सफल प्रयास किए हैं।