साठखेड़ाूकालेश्वर महाराज से महाकाल के लिए 170 किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत
तनोडिया। सात खेड़ा कालेश्वर महाराज भक्त मंडल के तत्वाधान में 19 सदस्य कावड़ यात्रियों के नगर प्रवेश के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कीसंत सत्कार समिति एवं भक्त मंडल द्वारा द्वारा भव्य स्वागत किया गया रात्रि विश्राम के पश्चात प्रात: काल रावण की सामूहिक पूजा अर्चना एवं आरती उतारी गई इसके पश्चात बाबा महाकाल के लिए प्रस्थान किया यह सदस्यता सोमवार को अथवा मंगलवार को बाबा महाकाल रो कावड़ का जल अर्पण करेंगे