बुजुर्ग पर गिरी बिजली इलाज के दौरान हुई मौत
आगर। जिले के रहने वाले बुजुर्ग बद्रीलाल पर जानवर चराने के दौरान बिजली गिरने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया । इसके बाद घायल अवस्था में बुजुर्ग को आगर से उज्जैन रेफर किया गया । जहां गंभीर अवस्था में बुजुर्ग को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई । परिजन ने बताया कि बुजुर्ग मूलतः आगर जिले के रहने वाले थे और जानवर चराने गए हुए थे उसी बीच उन पर बिजली गिर गई जिससे बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई और उन्हें गंभीर अवस्था में बुजुर्गों को आगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां स्थिति खराब होने के चलते उज्जैन रेफर किया गया जहां निजी अस्पताल में बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई । वही पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है और शव का पोस्टमार्टम उद्दीन के जिला अस्पताल में कराया गया ।