सड़क हादसे में दम्पत्ति और उनका भाणेज घायल
मन्दसौर। मन्दसौर के मोहम्मद फंटा पर एक सड़क हादसे में एक दम्पत्ति और उसका भाणेज घायल हो गया। पुलिस ने इस प्रकरण में नईआबादी थाने पर मोटरसाइकिल क्र. एमपी 43 डीएन 7465 के चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार की है। आरोपी मोटर साइकिल के चालक ने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर फरियादी बगदीराम की स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में फरियादी बगदीराम, उसकी पत्नी और भाणेज आदित्य घायल हो गये।