नागझिरी थाना पुलिस का कारनामा- झूठे बाइक चोरी के केस में फंसाने को लेकर धमकाकर दो युवकों से लिए 40 40 हजार रुपए

नागझिरी थाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है कुछ दिनों पहले थाने के कुछ  पुलिसकर्मियों ने बाइक चोरी की शंका मे दो युवक को हिरासत में लिया था और उन्हें  3 दिन तक लॉकअप में रखा। बाद में जब पुलिस को पता चला की इन्होंने चोरी नहीं की है तो उन्हें जबरन वाहन चोरी की वारदात में फंसाकर पैसे की मांग की। और उन्हें झूठे वाहन चोरी केस में फसाने का दबाव बनाकर उनसे 40 -40 हजार ले लिए और उसके बाद  छोड़ा।
पूरा मामला इस प्रकार है पंथपिपलई में रहने वाले गोविंद के दोस्त प्रकाश की बाइक चोरी हो गई थी। गोविंद कंजरो द्वारा चोरी की गई बाईकों को वापस दिलाने के एवज में पैसे लेकर बाइक दिलाने का काम करता है।    प्रकाश ने  जब  गोविंद को  उसकी चोरी हुई  बाइक के बारे में बताया तो गोविंद ने उससे कहा कि चिंता मत करो  तेरी बाइक वापस आ जाएगी और इसके बाद गोविंद ने कंजरो से 11000 में तोड़ बट्टा कर उसे उसकी बाइक वापस दिला दी। इसकी जानकारी उसने नागझिरी  थाने  की पुलिस को भी दे दी थी कि  प्रकाश की बाइक  मिल गई है।  इसके बाद  कुछ दिनों पहले प्रकाश के घर के समीप रहने वाले उसके एक मित्र की भी पल्सर  चोरी हो गई ………………….