बैंक आॅफ बड़ौदा का 116 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
रतलाम। क्षेत्रीय कार्यालय रतलाम द्वारा बैंक का 116 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय एवं रतलाम शहर की शाखाओं के स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से वित्तीय साक्षरता रैली निकाली गई। सभी कर्मचारियों द्वारा नैतिकता की प्रतिज्ञा ली गई।
इसके उपरांत 80 फीट रोड स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय पर रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया।इसमें सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस अवसर पर रतलाम शहर की सभी शाखाओं ने विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कल्याण से जुड़े आयोजन किए। बैंक आॅफ बड़ौदा रतलाम मुख्य शाखा द्वारा जिला न्यायालय में वाटर कूलर लगवाया गया।
कॉलेज रोड शाखा ने विकलांग व्यक्तियों के लिए व्हील चैयर भेट की। इसी क्रम में अलकापुरी स्थित कोठरी मार्केट शाखा द्वारा प्राथमिक विद्यालय बरबड़ में स्टेशनरी का वितरण किया गया। चांदनी चौक शाखा द्वारा सेवा भारती होस्टल एवं मातृ छाया अनाथालय में आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ग्राहक बैठक का आयोजन किया गया। जहां ग्राहकों को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश तलरेजा द्वारा ग्राहकों का अभिनंदन किया गया। सांध्य कालीन सभा में क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सांस्कृतिक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्टाफ सदस्य एवं परिवारजनों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। सभा को संबोधित करते हुए सहायक महाप्रबंधक सुरेश तलरेजा ने कहा की 116 वर्ष की बैंक की लंबी यात्रा है और इस यात्रा में विभिन्न पड़ाव आये है जहां हमारे जुझारू साथियों ने संघर्ष कर बैंक के मान सम्मान को सदैव नई ऊंचाई दी है तभी आज हमारी बैंक सरकारी बैंकों में दूसरे स्थान पर आई है। इसके पीछे कई साथियों का त्याग, तपस्या और समर्पण रहा है। हमें भी इसी समर्पण भाव से बैंक की आगे की यात्रा को बढ़ाना है। इस अवसर पर उपक्षेत्रीय प्रबंधक अंबर जोशी ने बैंक के साथियों एवं उनके परिजनों का स्वागत किया एवं आभार प्रदर्शन किया।