जिला पटवारी संघ ने विधायक काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया
रतलाम। केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर से हुई सकारात्मक चर्चा के बाद पटवारी संघ ने रतलाम आकर विधायक चेतन्य काश्यप को स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला पटवारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि संघ अपनी मांगों के संबंध में जून माह से निरंतर चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। अपनी मांग मनवाने के लिए संघ ने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर से मुलाकात करने हेतु विधायक श्री काश्यप से चर्चा की थी। श्री काश्यप ने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर से चर्चा कर तत्काल पटवारी संघ को मुलाकात के लिए समय दिलाया। समय मिलने पर मप्र पटवारी संघ का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा और केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि संघ ने अपनी मांगों के संबंध में जब ज्ञापन सौंपा तो उसे लेकर केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने सकारात्मक रूख दिखाया। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने खुशी जाहिर करते हुए रतलाम आते ही श्री काश्यप के प्रति आभार माना। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत उपस्थित रहे। संघ के प्रतिनिधि मंडल में लक्ष्मीनारायण पाटीदार, ध्रुवलाल निनामा, दिग्विजय जलधारी, शिखा चतुवेर्दी, संगीता वर्मा, रितिका चौहान, अनुप्रिया गुप्ता, संतोष राठौड़, राजेश भाटी, मनोजसिंह मंडलोई, देवीसिंह निनामा आदि शामिल रहे।