कार से तीन बोरो में भरा डोड़ाचूरा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
मन्दसौर। स्थानीय वाय.डी. नगर थाना पुलिस ने एक बिना नम्बर की स्विफ्ट कार में 105 किलो मादक पदार्थ डोड़ाचूरा को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी में एक आरोपी अफीम पट्टाधारक है। प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर सूचना पर गुराडिया बालाजी फटे पर नाकाबंदी की। जहां एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी जिसको फोर्स की मदद से रोका तभी अचानक ड्रायवर के पास बैठा व्यक्ति मौके से फरार हो गया तथा ड्रायवर की सीट पर बैठा व्यक्ति को हमराह फोर्स की मदद से पकड़ लिया गया जिससे का नाम पता पूछते अपना नाम राजू (32) पिता रमेश बलाई निवासी सांगाखेडा का होना बताया। कार की विधिवत चेकिंग करते कार में पीछे की सीट पर व डिक्की में कुल 3 बोरे डोडाचुरा से भरे हुए मिले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्रोतों के संबंध में पूछने पर 10 आरी का पट्टाधारक रामदयाल (38) पिता चन्द्र जाति बलाई निवासी चिपलाना से लाना बताया। पुलिस ने रामदयाल को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपीयों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पुलिस ने मामले में 105 किलो डोड़ाचूरा कीमती 2 लाख 10 हजार रुपये व एक बिना नम्बर की स्विफ्ट कार जप्त की है।