बाबा महाकाल की सवारी में सक्रिय रही बदमाशों की गैंग

उज्जैन। बाबा महाकाल की सवारी में बदमाशों की गैंग पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार को तीसरी सवारी में भी वारदात होना सामने आई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुछ बदमाशों को पकड़ा है। वहीं कुछ संदिग्धों से महाकाल थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।
महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे निकली बाबा की सवारी में एक बार फिर बदमाशों की गैंग सक्रिय होना सामने आई है। महाकाल थाने पर सवारी खत्म होने के बाद कुछ श्रद्धालु पहुंचे थे, जिन्होने अपने मोबाइल और पर्स चोरी होने की शिकायत की। पुलिस ने करीब 8 से 10 लोगों की शिकायत आवेदन पर दर्ज की है। कई श्रद्धालु तो भीड़ के चलते अपनी शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज नहीं करा सके। तीसरी सवारी में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल हुये थे, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रखी गई थी, बावजूद बदमाशों की गैंग ने श्रद्धालुओं की जेब पर हाथ साफ किया है। पहली और दूसरी सवारी में भी कई वारदात होना सामने आया था। पहली सवारी में 3 सोने की चेन बदमाशों ने उड़ाई थी, वहीं 30 से अधिक मोबाइल चोरी किये थे। दूसरी सवारी में पर्स और मोबाइल चोरी होने की शिकायते महाकाल थाने तक पहुंची थी। कुछ श्रद्धालुओं ने अपने साथ हुई वारदात की ई-एफआईआर भी की है। पुलिस के अनुसार वारदात करने वाले बदमाश बाहरी है, जिनकी पहचान कर पाना मुश्किल होता है, वह श्रद्धालुओं के रूप में आते हैं और वारदात कर निकल जाते हैं।

You may have missed