भाजपा पार्षद को लाठियों से कुटा, घायल पार्षद निजी अस्पताल में भर्ती

उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 39 एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुंवाल को पड़ोसियों के झगड़े में बोलना भारी पड़ गया। दरअसल क्षेत्रीय पार्षद के इलाके में पड़ोसी आपस में झगड़ा कर रहे थे इस दौरान क्षेत्र के नेता जितेंद्र कुंवाल झगड़े को समाप्त करवाने पहुंच गए. यहां नेता की बात का असर तो हुआ और पड़ोसियों का विवाद समाप्त होकर झगड़ा कर रहे पड़ोसियों ने नेता की ही लाठियों से जमकर पिटाई कर दी जिसके चलते पार्षद के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिनका निजी अस्पताल में उपचार जारी है । इधर माधव नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।

दरसल  रात करीब 11 बजे की घटना बताई जा रही है। मक्सी रोड़ गली नंबर 7 में पार्षद जितेंद्र कुवाल का पुत्र सतीश घूम रहा था। पड़ोस में रहने वाले लक्की ने उसे गली में घूमने के लिए टोका और मारपीट की। मारपीट में और लक्की, उसका भाई दीपक और रूपेश हथियार लेकर आए और हमला कर दिया। वहीं लक्की का आरोप है कि सतीश गली में ही एक घर आता रहता था। इसके लिए टोका तो उसने मुझ पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने लाठी, डंडे और चाकूओं से एक दूसरे पर वार किए। पुलिस ने बताया घटना में पार्षद जितेंद्र कुवाल, उनकी पत्नी पिंकी कुवाल और पुत्र सतीश को चोंट आई है। सतीष के सिर में गंभीर चोंट होने पर उसे आईसीयू में रखा गया है। दूसरे पक्ष से लक्की, दीपक और रूपेश को चोंट आई है। पुलिस ने बताया दीपक रायकवार की रिपोर्ट पर पराग, जितेंद्र और सतीष के खिलाफ धारा 323,506,294 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। दूसरे पक्ष से जितेंद्र कुवाल की शिकायत पर मोतीलाल,लक्की, दीपक और रूपेश के खिलाफ धारा 452,323,294,506 और 34 में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

विडिओ घायल पार्षद

You may have missed