पानी में डूबने से खेतों की फसल हुई खराब
नेपानगर। मोहना नदी किनारे खेतों की फसल पानी में डूबने से खराब हो गई ग्राम बोदरली के निवासी किसान दशरथ राठौड़ का खेत बलडी के नीचे मोहना नदी के किनारे 7 एकर खेती है । पड़ोसी का 7 एकर ऐसे 14 एकर में फसल उगाते हैं किसान दशरथ राठौड़ ने बताया इतिहास में आज तक कभी हमारे खेत की फसल डूबी नहीं। किंतु इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण पूरी फसल नदी में बहकर चली गई खेत की मिट्टी ड्रीप पाइप सब नदी के तेज बहाव में बह गए नदी किनारे कुआं भी पूरी तरह से डूब गया। जिसमें गल भर गया खेत के मेड पर फलदार डेढ़ सौ पौधे भी जड़ से उखड़ कर बह गए। खेत में आने वाला रास्ते से बड़ी-बड़ी खाई बन गई जिससे खेत में जाना मुश्किल हो गया ऐसे में केले की फसल के लिए समस्या बन गई है खेत में किसी प्रकार का वाहन नहीं आने से किसान चिंता में है।
रिपोर्ट धनराज पाटील