सुसनेर में आई फ्लू संक्रमण का बना खतरा
सुसनेर। मौसम में ही रहे बदलाव के कारण विभिन्न बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। इसके चलते शासकीय सिविल अस्पताल में मौसमी बीमारियों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में आई फ्लू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग आई फ्लू से संक्रमित हुए। अस्पताल में प्रतिदिन 15 से 20 मरीज आंखों की शिकायत लेकर आते हैं। डॉक्टर बीबी पाटीदार ने बताया कि प्रतिदिन आने वाले मरीजों में इन दिनों आंखों में पानी आने,लाल होने,किरकिराहट होने और दर्द और सूजन की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। साथ ही बताया कि आई फ्लू या पिंक आई के नाम से जाने जाने वाली यह बीमारी कंजक्टिवाइटिस है। आई फ्लू वैसे तो ज्यादा खतरनाक बीमारी नहीं है लेकिन आंखों में होने के कारण एक कष्टदायक होती है। आम वायरल की तरह है यह बैक्टीरियल भी होता है। जब भी मौसम बदलता है यह अपना असर दिखाता है।
रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया