सीएम राइज प्राइमरी स्कूल में गायत्री मंत्र पर लगाई रोक
ब्यावरा। राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में मुल्तानपुरा स्थित सीएम राइज प्राइमरी स्कूल में आज बुधवार को गायत्री मंत्र पर रोक लगा दी। बच्चे प्रार्थना के बाद गायत्री मंत्र का उच्चारण कर रहे थे। यह सुनकर प्राचार्य दुष्यंत राणा सहित शिक्षिका ने बच्चों से कहा कि इस मंत्र को बोलने का किसने कहा है? जब बच्चों को डांटा जा रहा था तभी वहां खड़े एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया। यह देख स्कूल की शिक्षिका ने युवक से कहा कि वीडियो क्यों बना रहे इसे डिलीट करो लेकिन युवक ने वीडियो वायरल कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद ‘दैनिक अवंतिका’ ने प्राचार्य दुष्यंत राणा से बात की तो उनका कहना है कि मंगलवार तक गायत्री मंत्र बोला जाता था लेकिन अब नहीं बोला जाएगा, ऐसा ऊपर से निर्देश आए हैं। पहले गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र सभी बोले जाते थे। प्राचार्य राणा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि यह सरकारी स्कूल है इसमें किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां नहीं होंगी। राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और प्रेरक गीत के अलावा न तो कोई मंत्र बोला जाएगा और न ही नवाज पढ़ी जाएगी। सीएम राइज स्कूल ब्यावरा में 192 बच्चे अध्ययनरत हैं। जिसमें दो मुस्लिम बच्चे भी शामिल है। स्कूल खोला गया तब से यहां प्रार्थना के अंत में गायत्री मंत्र बोला जाता है।