प्रधानमंत्री व इंदौर कलेक्टर का दोस्त बताकर लोगों को ठगा, केस दर्ज
इंदौर। बाणगंगा थाना पुलिस ने दीप केयर फाउंडेशन के संचालक डाक्टर रवींद्र पिल्लई के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित स्वयं को प्रधानमंत्री-कलेक्टर का दोस्त और पुलिस अफसरों का परिचित बताकर लोगों को ठगता था। टीआइ राजेंद्र सोनी के मुताबिक, फरियादी जयप्रकाश सिंह सेंगर निवासी वैभव लक्ष्मीनगर ने शिकायत दर्ज करवाई थी। सेंगर ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने खाते में एक लाख 50 हजार रुपये जमा करवा लिए। उसने कहा कि प्रधानमंत्री का दोस्त है। कलेक्टर तो उसकी संस्था के सदस्य हैं।
ऐसे लिया झांसे में
आरोपित ने संस्था से जुड़ने का प्रलोभन दिया और कहा कि एक लाख रुपये जमा करने पर 10 साल में 16 करोड़ रुपये हो जाएंगे। 10 महीने में ढाई लाख रुपये मिलेंगे।बच्चों को 25 हजार रुपये हर महीने स्कालरशिप के रूप में मिलेंगे। मकान खरीदने पर 50 प्रतिशत की छुट मिलेगी।आरोपित ने सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति और सैकड़ों करोड़ के प्रोजेक्ट बताए और लोगों को झांसे में लेने लगा।एडीसीपी राजेश रघुवंशी ने जांच करवाई और सोमवार को केस दर्ज कर लिया।