ब्रिज के पास खंती में छुपे थे हथियारों से लैस 5 बदमाश

उज्जैन। वाकणकर ब्रिज के पास खंती में हथियारों से लैस बदमाशों के छुपे होने की सूचना मिलने पर मंगलवार-बुधवार रात पुलिस ने घेराबंदी की। एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। चार को हिरासत में लिया गया। जिनके पास के दो पिस्टल, एक चाकू, कुल्हाड़ी और मिर्ची पाउडर बरामद हो गया।
नीलगंगा थाना एसआई महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाकणकर बीच के आगे खंती में कुछ बदमाश छुपे हुए हैं, जिनके पास हथियार है। सूचना पर एसआई यादवेंद्र परिहार, प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह, देवेंद्र बुंदेला, आरक्षक राघवसिंह गुर्जर और लोकेश प्रजापति, अंकित चौहान, भोजराज परमार के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी की गई। पुलिस के देख एक बदमाश भाग निकला। चार को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से दो देसी पिस्टल जिंदा कारतूस लगी, चाकू, कुल्हाड़ी और मिर्ची पाउडर बरामद हो गया। चारों को थाने लाया गया जहां पूछताछ में सामने आया कि नानाखेड़ा चौराहा पर बने एसबीआई का एटीएम लूटने की फिराक में थे। बदमाशों के मकसद का खुलासा होने पर उनके खिलाफ धारा 399, 402 भादवि एवं 25.27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। दो बदमाश खल्लु पिता आकाश सोलंकी जाति पारदी 19 वर्ष और धर्मेन्द्र उर्फ धमोर्नी पिता खण्डेल सोलंकी पारदी 19 वर्ष निवासी ग्राम बिलाबेडी गुना के रहने वाले हैं। दोनों के साथी ओहिल उर्फ भूरा पिता शफिक खान 21 वर्ष, शरिफ उर्फ जैरी पिता मोहम्मद शाजिद अंसारी 21 वर्ष निवासी गांधी नगर आगररोड उज्जैन है। चारों ने पूछताछ में बताया कि मौके से भागा साथी कार्तिक पारदी है जो छुम छुम बाबा की दरगाह के पास का रहने वाला है।