वार्ड क्रमांक 40 में 22.44 लाख के होंगे विकास कार्यमहापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन

रतलाम । वार्ड क्रमांक 40 स्थित नागरवास में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क, गायत्री आयुर्वेद भवन से नागर समाज धर्मशाला, जनता लाण्ड्री से गणेश मंदिर तक सीमेन्ट कांक्रीट सड़क व जैन कॉलोनी भरगटजी के मकान के पीछे बैक लेन में आरसीसी पाईप व सीमेन्टीकरण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, पार्षद दल सचेतक हितेश कामरेड, क्षेत्रिय पार्षद तथा सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, पूर्व पार्षद श्रेणिक जैन व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद व सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास ने बताया कि वार्ड क्रमांक 40 स्थित नागरवास में 12.85 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क, 7.55 लाख की लागत से गायत्री आयुर्वेद भवन से नागर समाज धर्मशाला, जनता लाण्ड्री से गणेश मंदिर तक सीमेन्ट कांक्रीट सड़क व 2.04 लाख की लागत से जैन कॉलोनी भरगटजी के मकान के पीछे बैक लेन में आरसीसी पाईप व सीमेन्टीकरण का कार्य किया जायेगा, कार्य पुरा होने पर नागरिकों को सुविधा होगी। इस अवसर पर जनक नागल, सिद्धार्थ कटारिया, प्रितेश गादिया, अशोक मेहता, राजेश कटारिया, वैभव व्यास, नरेन्द्रसिंह राठौर, सुधांशु व्यास, प्रमोद मेहता, निलय व्यास, डॉ. कमल तिवारी, संदीप पिरोदिया, हिम्मतसिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।