पुलिस ने दो युवकों से 11 किलो ग्राम डोड़ाचूरा जप्त किया
मन्दसौर। पिपलियामंडी रेल्वे ब्रिज सरकारी कुआं के पास पुलिस ने दो युवकों से अवैध मादक पदार्थ 11 किलोग्राम डोड़ाचूरा कीमती 22 हजार रू. का जप्त किया।प्राप्त जानकारी अनुसार पिपलियामंडी थाना पुलिस ने बुधवार को यह कार्यवाही कर इस प्रकरण में आरोपी विक्रम पिता भेरूलाल उम्र 26 वर्ष, तेजू पिता भेरूलाल उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी तालाब पिपल्या थाना नारायणगढ़ को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 8/15 में प्रकरण दर्ज किया।