पशुपालन अपनाकर लाभ प्राप्त करें कृषक-केबिनेट मंत्री श्री पटेल

बड़वानी । कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़वानी के सभागार में पी.एम. किसान सम्मान सम्मेलन के लाईव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस. के. बड़ोदिया के मार्गदर्षन में आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रेमसिहं पटेल, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मत्री मध्यप्रदेष शासन एवं किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री धनष्याम धनगर ने भागीदारी की । साथ ही प्रगतिशील कृषक श्री सुरेश मुकाती, श्री सुखदेव पाटीदार, श्री नागौर ने भागीदारी की ।
कार्यक्रम के आरंभ में केन्द्र डॉ. एस. के. बड़ोदिया, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा सभी का स्वागत करते हुए केन्द्र द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी व प्राकृतिक खेती अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया । इसके पश्चात राजस्थान के सीकर से लाईव प्रसारण के माध्यम से श्री नरेन्द्र सिहं तोमर कृषि मंत्री भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषकों शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लाभ लेने की बात कही । साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा पी.एम. किसान सम्मान निधि की 14 वी किस्त जारी की गयी । जिसका उपस्थित कृषकों द्वारा तालीयॉ बजाकर स्वागत किया ।
मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिहं पटेल द्वारा केन्द्र की गतिविधियों की प्रषंसा करते हुए बकरीपालन, मछलीपालन, मुगीर्पालन व मधुमक्खी पालन आदि को जिले में विस्तार देने के साथ-साथ पशुपालन करने की बात कही । साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही पशु वेन के उपयोग की बात कही । मंत्री जी द्वारा बकरी पालन को व्यवसायिक रूप से अपनाने को कहा एवं आदिवासी जिले में कृषकों के लिये बकरी पालन एक अच्छा और सफल व्यवसाय बन सकता है, क्योंकि बकरी की सीमित आवष्यकता होती है व इससे लाभ प्राप्त कर अतिरिक्त आय अर्जित की जा सकती है व इसे अपनाकर जिले के कृषक लाभान्वितं हो सकते है । इस कार्यक्रम के अंत में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. डी. के. जैन द्वारा कृषकों को प्राकृतिक खेती से लाभ एवं अपनाने की बात कही । इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री उदय सिहं अवास्या द्वारा किया गया। इसके साथ ही साथ कार्यक्रम में जिले के कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी अधिकारी कर्मचारी, श्री जेम्स जी ईफीकोर, श्री इंगले जी, आॅगा खा संस्था, आई.टी.सी. सीपा संस्था भागीदारी कर सहयोग प्रदान किया । केन्द्र से मौसम वैज्ञानिक श्री रविन्द्र सिकरवार, श्री जितेन्द्र अलावा व लेखापाल सह कार्यालय अधीक्षक श्री रंजीत बारा एवं श्री एन.के. पर्ते ने सहयोग प्रदान किया ।