सांवरिया जाने वाले पैदल यात्रियों का किया जगह जगह स्वागत
पिपलियामंडी। समीप गांव गुडभेलीबड़ी से सांवरिया नाथ मंडफिया को जाने वाली पैदल यात्रा शुक्रवार को चार भुजा नाथ मंदिर से प्रारभ हुई। जगह जगह भव्य स्वागत किया गया और पैदल यात्रायो का अल्फार कराया गया। यात्रा प्रमुख राज नागदा ने बताया की यह या गुडभेली से सावरिया सेठ तक तीन दिवसीय यात्रा है सभी भक्त जन के साथ रविवार को पहुँचेगी। जहां पहुंचकर सभी पैदल यात्रियों द्वारा क्षेत्र में खुशहाली के लिए भगवान सांवरिया जी से मंगल कामना की जाएगी।