पीएम श्री विद्यालय में हुआ जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन
बड़वानी। पीएम श्री विद्यालय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 बड़वानी में नगर पालिका अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सहित नगरीय पार्षदो एवं एसएमडीसी सदस्यों के द्वारा आयोजित जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य से प्राप्त जानकारी अनुसार 25 से 28 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आमंत्रित अतिथियों, गणमान्य नागरिकों ने बच्चों के द्वारा बनाये गये विज्ञान माडल, चित्रकला, भूगोल चार्ट, प्रतियोगिताओं एवं पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया।