पूर्व विधायक चारेल ने सैलाना में 41 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 52 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया
नगर प्रतिनिधि
रतलाम। जिले में आयोजित किए जा रहे विकास पर्व के अंतर्गत शुक्रवार को जिले के सैलाना विकासखंड में पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल द्वारा विभिन्न ग्रामों में 41 लाख 37 हजार रुपए लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 52 लाख 24 हजार रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें 14 लाख 81 हजार रुपए लागत का भीमारूंडी अमृत सरोवर तालाब निर्माण, 19 लाख 96 हजार रुपए लागत का बल्लीखेड़ा अमृत सरोवर निर्माण, ३ लाख रुपए लागत का बल्लीखेड़ा सामुदायिक स्वच्छता परिसर तथा लगभग 2-2 लाख रूपए लागत की चौपाल निर्माण शामिल है।
जिन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया उनमें 24 लाख 75 हजार का लूणी ग्रेवल रोड निर्माण, 4 लाख लागत का आमलिया ढोल कला चौपाल निर्माण, ४ लाख रुपया लागत का चौपाल निर्माण कालिया बारी आदि शामिल है।