भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह शुभारंभ पर भागवतजी का निकाला चल समारोह
महिदपुर। नगर में मंगलवार से श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा सप्ताह में कथा व्यास सुश्री अंजली त्रिवेदी के मुखरविंद से भागवत ज्ञान गंगा रुपी अमृत का प्रवाहमान हुआ।
भागवत कथा सप्ताह शुभारंभ को लेकर कथा के लाभार्थी परिवार जगदीश परमार के द्वारा निवास स्थान मोती बाजार से भागवत कथा पोथी तथा कथा व्यास का चल समारोह बैण्ड़बाजे के साथ निकाला गया ज्योकि नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गरुड़ गोपाल मंदिर जांगड़ा पोरवाल धर्मशाला पर पहुॅचा जहॉ पर कथा व्यास अंजली त्रिवेदी जो कि पोस्ट ग्रेज्युशनकर इस समय एलएलबी कर रही है इसी के साथ साथ भागवत कथा एवं नानीबाई को मायरो की संगीतमय कथा भी कर रही है इनके द्वारा पढ़ाई के साथ साथ ही विगत लगभग 10 वर्षो से कथा की जा रही है के मुखरविंद से दोपहर 1 बजे से कथा शाम 5 बजे तक संगीतमय भागवत ज्ञान रुपी गंगा प्रवाहमान हुई ज्योकि 01 अगस्त तक चलेगी लाभर्थी परिवार के विकास परमार के द्वारा भागवत ज्ञान रुपी गंगा का लाभ लेनें की नगर तथा क्षेत्र के श्रद्वालुजन से अपील की गई है।