अलम के जुलूस का आयोजन
तराना। नगर में अब्बास अलमदार की याद में मोहर्रम की 7 तारीख को निकाला गया। इंसानियत के लिए कर्बला के मैदान में कुबार्नी देने वाले रसूले पाक के नवासे हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मोहर्रम का पर्व मनाया जाता है। इसी कड़ी में बुधवार को नगर में भी ऐतिहासिक अलम के जुलूस का आयोजन किया गया।
अलम का जुलूस तराना नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया।बडनगर से आए जय हिंद बैंड ने जुलूस में कव्वालियों से समा बांधा। साथ ही बुरहानपुर ताशा पार्टी द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया साथ ही जुलूस में सर्वप्रथम अंजुमन इस्लामिया कमेटी तराना द्वारा मोहर्रम कमेटी और अंजुमन इस्लामिया कमेटी दोनों का स्वागत तराना बस स्टैंड पर भव्य रूप से किया गया। मदार बढ़ होते हुए अपने नियत स्थान बस स्टैंड पर समाप्त हुआ।शहर काजी सफीउल्लाह अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर सैयद अकबर हुसैन जागीरदार, नायब सदर आरिफ शाह,नायब सदर शेख वकील की चेहरे निजामत में निकाला गया।