राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा कारगिल दिवस पर सेना के जवानों का सम्मान
बड़नगर। स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश हरीत वंसुधरा आयोजन के अंतर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में कारगिल दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय सेवा के नोजवानो का आत्मीय अभिनन्दन व स्वागत सत्कार कर सम्मानित किया गया। सैन्य सम्मान के कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. लक्ष्मण चेलाणी के द्वारा कारगिल दिवस की उपलब्धिया स्वयसेवको को बताकर की गई। इस अवसर पर स्वयसेवको के द्वारा भारतीय जवानों को तिलक लगाकर राष्ट्रीय सेवा योजना बैच लगाकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में आगुन्तक अतिथियों का सत्कार शाल व श्रीफल देकर किया गया। आयोजन में अतिथि के रूप में भारतीय सेना के निर्मल गिरी, बापुसिंह, फतेहसिंह,रणजीतसिंह, अशोक ,शर्मा, मोहनलाल, परमानन्द, नारायण सिंह, कैलाश, आर.सी. पंत जी, हेमराज उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में आंमत्रित भारतीय सेना के जवानो में स्वयसेवको व कैडेटस के साथ भारतीय सेना के अपने अनुभवों से अवगत करवाया तथा यह उदघोष भी किया कि इस वर्दी के आगे कुछ नही ओर इसकी कोई कीमत नही। यह वर्दी किसी ताकत या पद की मोहताज नही। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. सुनीलकुमार उदीवाल के द्वारा राष्ट्रीय गीत गा कर किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवक व एनसीसी केडेट्स की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। वीर जवानों ने एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स को भारतीय सेना के विविध पहलुओं से अवगत करवाकर उन्हे भारतीय सेना में भर्ती के लिसे प्रेरित किया। सैन्य सम्मान समारोह में महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुनीता कुमावत ने कार्यक्रम से पूर्व स्वयसेवको को पंच प्रण की शपथ दिलाई तथा अत: में आभार प्रदर्शन किया।