माता  टेकरी पाथवे मार्ग पर पौधरोपण किया

देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पावन वृक्ष गंगा अभियान देश भर में बड़ी श्रद्धा और उमंग के साथ चलाए जा रहें है इसी कड़ी में गायत्री परिवार शाखा द्वारा इस मौसम का चौथा पौधरोपण कार्यक्रम मां चामुण्डा देवी टेकरी परिसर में पाथवे के समीप संपन्न हुआ। गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा से श्रावणी पर्व तक निरंतर गायत्री परिवार देशभर में इसी प्रकार से पौधरोपण बड़ी श्रद्धा एवं उमंग से करता रहेगा। इसी तारतम्य में गायत्री परिवार के परिजनों ने टेकरी परिसर पर पाथवे के समीप पौधरोपण गायत्री महामंत्र के साथ किया। पौधरोपण के दौरान गायत्री परिवार ने आमजन से अपील की है कि दस कुंओं के समान एक वापी होती है, दस वापियों के समान एक सरोवर, दस सरोवर के समान एक पुत्र का महत्व होता है, इसी प्रकार दस पुत्रों के समान एक वृक्ष लगाना पुण्य दाई होता है।

You may have missed