बाघ दिवस पर 10 किमी दौड व सायकल रैली 29 को
देवास। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। बाघों की घटती आबादी से प्रकृति पर पडने वाले दुष्प्रभावों को आम-जन तक पहुंचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस की स्थापना वर्ष 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग टाईगर समीट में की गई। इस क्रम में वनमण्डल अंतर्गत वन्यप्राणी अभ्यारण्य द्वारा 25 से 29 जुलाई तक खिवनी अभ्यारण्य की सीमा के आस-पास बसे ग्रामों में बाघ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बाघों के महत्व के बारे में स्कूली बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष्य पर 10 किलोमीटर की दौड एवं साईकल रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिष्ठित आरएफसी जुम्बा अकेडमी भोपाल द्वारा प्रतिभागियों का मनोबल बढाने हेतु जुम्बा किया जावेगा साथ ही इसमें मिसेस इंडिया 2023 अपेक्षा डबराल भी शामिल रहेंगी।