अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज
देवास। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा टीम के तत्वावधान में शनिवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन अमलतास हास्पिटल के डाक्टरों की टीम के साथ किया जा रहा है। जिसमें लीनेस क्लब आॅफ, अग्रवाल समाज एवं भारत विकास परिषद का भी विशेष सहयोग है। योगिता बाल मंदिर स्कूल की संस्थापिका सुधा रवि श्रीवास्तव की अनुमति एवं सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अमोना स्थित योगिता बाल मंदिर के प्रांगण में संपन्न होगा।
शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण तबके के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना एवं उन्हें अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना।