बाबा महाकाल के दरबार में कांवड़ यात्रा लेकर जाने वाले यात्रियों का रुनिजा में किया स्वागत

रुनिजा ।  सावन माह लगते ही बाबा महाकाल के दर्शन व अभिषेक करने कावड़ यात्री बरसते पानी मे, खुले मौसम में ,व धूप में जयकारों के साथ गाँव, गाँव , से कावड़ लेकर निकल रहे इसी कड़ी महाकाल कावड़ यात्रा संघ पलसोड़ा के तत्वाधान कावड़ यात्रा निकाली गई।
यात्रा का रास्ते में जगह-जगह ग्रामवासी स्वागत कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांवड़ यात्रा जब 50 किलोमीटर की दूरी तय कर रुनीजा पहुंची तो रुनीजा रेल्वे स्टेशन चौपाटी पर खेड़ावदा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अनोखी लाल राठौर , बलराम राठौड़ की टीम ने कावड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
उसके पूर्व पूरी टीम ने कावड़ यात्रा में चल रही धर्म ध्वजा की पूजा अर्चन कर बाबा महाकाल के जयकारे लगाए और स्वागत समिति की ओर से सभी 40 , 50 कावड़ यात्रियों को जलपान भी कराया गया। यह कावड़ यात्रा दीपक राठौड़ पलसोड़ा के नेतृत्व में विगत 5 वर्षों से लगातार निकल रही है।और इस कावड़ यात्रा में 9 साल का विराट राठौड़ अपने अपने पिता दीपक राठौड़ के साथ लगातार 2 वर्षों से कावड़ लेकर बाबा का अभिषेक करने पैदल जाता है ।इस बार भी अपनी कावड़ लेकर जब रुनीजा पहुंचा तो सभी के आकर्षण का केंद्र बना और सभी ने उसका अलग से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।